कलेक्टर ने विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण, अधिकारियों से की चर्चा

कलेक्टर ने विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण, अधिकारियों से की चर्चा

कलेक्टर ने विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण, अधिकारियों से की चर्चा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: January 4, 2021 10:49 am IST

नारायणपुर। नए वर्ष के आगमन के साथ ही कलेक्टर धर्मेष साहू ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्टोरेट परिसर में लगने वाले विभिन्न विभागों और उनकी शाखाओं  का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें- भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम होगा शुरू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर धर्मेश साहू ने न्यायालय, प्रतिलिपी शाखा, आरटीओ, जिला कोषालय, नाजीर शाखा, एसडीएम आफिस, भू-अभिलेख शाखा, खाद्य विभाग, आदिवासी विकास, पशुपालन, आयुष, सांख्यिकी, खनिज, एनआईसी, चिप्स, जनसंपर्क, श्रम सहित अन्य विभागों का अवलोकन किया ।

 ⁠

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक पर कार्यकर्ताओं ने लगाया ​उपेक्षा का आरोप, राजीव भवन में पीसीसी चीफ ने

इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारिायों से बातचीत की और उनके कार्य की जानकारी ली। इस अवसर पर उनके साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  दिनेश नाग सहित डिप्टी कलेक्टर  जी.एस. नाग, धनराज मरकाम, निधि साहू के अलावा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


लेखक के बारे में