कांग्रेस विधायकदल की बैठक शाम 5 बजे से, सरकार समर्थक विधायकों का आगमन शुरु

कांग्रेस विधायकदल की बैठक शाम 5 बजे से, सरकार समर्थक विधायकों का आगमन शुरु

कांग्रेस विधायकदल की बैठक शाम 5 बजे से, सरकार समर्थक विधायकों का आगमन शुरु
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: March 10, 2020 11:13 am IST

भोपाल । ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। बेंगलुरु गए प्रदेश के छह राज्य मंत्री समेत 22 कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा से अपना इस्तीफा दिया है। इधर प्रदेश में सिंधिया समर्थक भी एक एक कर अपना त्याग पत्र कांग्रेस को सौंप रहे हैं।

ये भी पढ़ें- सिंधिया की बुआ ने ट्वीट कर दी भतीजे को बधाई, कहा- ये राजमाता के रक्त का फैसला,

वहीं BSP विधायक संजीव कुशवाहा, एसपी के विधायक राजेश शुक्ला बबलू पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पहुंचकर शिवराज से मुलाकात की हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार से समर्थन वापस लेकर दोनों विधायक BJP को समर्थन दे सकते हैं ।

 ⁠

ये भी पढ़ें- MP में बड़ा सियासी उलटफेर, प्रदेश के छह राज्य मंत्री समेत 19 कांग्रेस

मध्यप्रदेश में सियासी उलटफेर के बीच सीएम हाउस में कांग्रेस विधायकदल की बैठक की तैयारियां शुरु हो गई हैं। शाम 5 बजे से ये बैठक होना है। विधायकों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि यह तय हो गया है कि यदि विधायकों की बगावत जारी रहती है तो कमलनाथ सरकार का जाना तय है। विधायक दल की बैठक में ये भी तय हो जाएगा कि कितने विधायक सरकार के साथ हैं।


लेखक के बारे में