कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’ आज से, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिखाएंगे हरी झंडी
कांग्रेस की 'न्याय यात्रा' आज से, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिखाएंगे हरी झंडी
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने कांग्रेस आज दंतेवाड़ा के किरंदुल से ‘न्याय यात्रा’ निकालने जा रही है। इस यात्रा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हरी झंडी दिखाएंगे। इस न्याय यात्रा के माध्यम से न्यूनतम आय योजना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को प्रदेश की गांव तक की जनता को पहुंचाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:तीसरे दिन तक 15 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, 4 अप्रैल तक कर सकते हैं
बता दे कि, न्याय यात्रा के पूरे कार्यक्रम की जवाबदारी महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और NSUI को सौंपी गई है। यात्रा को सभी विधानसभा क्षेत्रों तक ले जाने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। सभी जगहों पर न्याय यात्रा के कार्यक्रम में कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें:कमलनाथ के बयान पर राकेश सिंह का पलटवार, कहा- दिग्विजय सिंह को तो भाजपा का कोई भी प्रत्याशी
बता दे कि छत्तीसगढ़ में इन लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चुनावी सभाएं राजनीतिक पार्टियों का जारी है, छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण पर एक सीट के लिए मतदान 11 अप्रैल को होगा। तीन सीटों पर 18 अप्रैल यानी दूसरे चरण में मतदान होगा और 23 अप्रैल को बाकी सात सीटों पर मतदान होगा।

Facebook



