दमोह का दंगल : पूर्व CM कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस का मेगा रोड शो, इधर बीजेपी ने रद्द किया चुनावी दौरा

दमोह का दंगल : पूर्व CM कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस का मेगा रोड शो, इधर बीजेपी ने रद्द किया चुनावी दौरा

  •  
  • Publish Date - April 14, 2021 / 06:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

दमोह, मध्यप्रदेश। दमोह के दंगल में जैसे जैसे चुनाव की तारीख यानी 17 अप्रैल नजदीक आ रही है, वैसे ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती ही जा रही है। कांग्रेस दमोह फतह के लिए पूरा जोर लगाया है। इसी क्रम में आज कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में मेगा रोड शो कर रही है।

Read More News: कोरोना अभियान में ड्यूटी कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को रिटायर होने के बाद मिलेगी सं​विदा नियुक्ति, आदेश जारी

आज दमोह में चुनावी दौर करने पहुंचे कमलनाथ ने सबसे पहले बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नेताओं साथ कमलनाथ ने रोड शो की शुरूआत की। कमलनाथ ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के पक्ष में वोट की अपील की।

Read More News: हेल्थ एंड वेलनेस एप्लीकेशन के उपयोग और उन्नयन में छत्तीसगढ़ देश के टॉप 3 राज्यों में, मिलेगा पुरस्कार

बीजेपी ने रद्द किया रोड शो

कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए बीजेपी ने रोड शो को रद्द कर दिया है। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में आज मुख्यमंत्री शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मेगा रोड शो करने वाले थे। वहीं कोरोना के प्रकोप को देखते हुए दमोह दौरा रद्द कर दिया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

Read More News: सच है इंसानियत का कोई धर्म नहीं! मुस्लिम युवकों ने किया 60 से अधिक हिंदुओं का अंतिम संस्कार, कोरोना से हुई थी मौत