ड्यूटी पर तैनात आरक्षक की हार्ट अटैक से मौत, डायल 112 की नाइट शिफ्ट में दे रहे थे सेवा | Constable on duty dies of heart attack Providing service in dial 112 night shift

ड्यूटी पर तैनात आरक्षक की हार्ट अटैक से मौत, डायल 112 की नाइट शिफ्ट में दे रहे थे सेवा

ड्यूटी पर तैनात आरक्षक की हार्ट अटैक से मौत, डायल 112 की नाइट शिफ्ट में दे रहे थे सेवा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : April 26, 2020/5:25 am IST

राजिम । थाना गोबरा नवापारा के डायल 112 में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक तुलसीराम भोई की रविवार सुबह हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार आरक्षक तुलसीराम भोई रात में नाइट शिफ्ट पर डायल 112 में तैनात थे। इस दौरान रविवार सुबह 5 बजे उन्हें अचानक बेचैनी महसूस हुई, उन्होंने डायल 112 के चालक उमेश साहू से उन्हें नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले चलने को कहा ।

ये भी पढ़ें- सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकी, एक सहयोगी…

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर यहां तैनात चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरु किया लेकिन इस दौरान अचानक हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई। चिकित्सक ने तत्काल इसकी जानकारी थाना प्रभारी राकेश ठाकुर को दी ।

ये भी पढ़ें- हेयर सैलून-शराब दुकान खोलने की इजाजत नहीं, केंद्र सरकार ने स्पष्ट क…

सूचना पर थाना प्रभारी स्टाफ सहित तत्काल अस्पताल पहुंचे और महासमुंद के सराईपाली निवासी आरक्षक तुलसीराम भोई के परिजनों को सूचित किया गया, जिसके बाद उनके भाई यहां पहुंचे। अस्पताल में ही मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।