कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में आज फिर 19 कोरोना संक्रमितों की मौत, 2529 नए मरीजों की पुष्टि
कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में आज फिर 19 कोरोना संक्रमितों की मौत, 2529 नए मरीजों की पुष्टि
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज कोरोना मरीजों के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। आज पूरे प्रदेश में सर्वाधिक 2529 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, 879 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जबकि आज 19 संक्रमितों की मौत हो गई है।
आज मिले कुल 2529 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 43163 हो गई है। इनमें से 20487 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 22320 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 356 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 878
दुर्ग- 333
रायगढ़- 223
बिलासपुर- 195
राजनांदगांव- 154
बलौदाबाजार- 90
सूरजपुर- 86
जांजगीर- 80
बालोद- 71
बलरामपुर- 40
धमतरी- 39
कोरबा- 33
सरगुजा- 30
महासमुंद- 30
कवर्धा- 27
कोंडागांव- 27
बेमेतरा- 23
कोरिया- 22
गरियाबंद- 21
बस्तर- 21
जशपुर- 21
दंतेवाड़ा- 15
सुकमा- 13
कांकेर- 13
मुंगेली- 11
नारायणपुर- 11
बीजापुर- 9
अन्य- 7
पेंड्रा- 5
Today new 1357 #COVID19 cases reported, total positive cases today is 2,529.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/mdsbxNvHus
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 5, 2020

Facebook



