कोरोना टीकाकरण अभियान का आगाज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय

कोरोना टीकाकरण अभियान का आगाज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय

  •  
  • Publish Date - January 16, 2021 / 06:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

रायपुर। देश में कोरोना टीकाकरण महाअभियान की आज शुरूआत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वैक्सीनेशन अभियान को प्रारंभ किया। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में भी हेल्थकेयर वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया गया। रायपुर मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मी तुलसा तांडी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया। 

Read More News: नई टीम…नए सवाल! वीडी शर्मा की नई टीम उम्मीदों पर खरा उतरने के साथ-साथ सबको साधकर आगे बढ़ पाएगी?

इस खास मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी में सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय ट्वीट कर सभी की मंगल कामना की है।

Read More News: स्पा संचालक से पैसे की डिमांड कर रहे DSP दिनेश सिंह चौहान, वायरल हुआ ऑडियो

सीएम भूपेश बघेल ने लिखा- सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय, सब्बो झन मंगल के साक्षी बनए, अऊ कोनो ला दुख के भागी झन बनना परए। टीकाकरण के सुरुआत इही मंगल कामना संग।

 

Read More News: पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा सहित 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 97 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में कुल 5 हजार टीके के डोज लगाए जाएंगे। इनमें बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा 23 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। दुर्ग में 21, बिलासपुर में 19 बूथ बनाए गए हैं। रायपुर में रोज 400 कोरोना वैक्सीन लगाए जाएंगे। छ्त्तीसगढ़ को कोरोना के कुल 37,390 डोज मिले हैं। जिनमें से सिर्फ रायपुर में ही 14 हजार से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर हैं। मेकाहारा के अधीक्षक डॉ. विनीत जैन को दूसरे नंबर पर टीका लगाया गया।

Read More News: पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने वाले TI विमेलश दुबे हुए सस्पेंड, पत्नी ने समाधान सेल में