कोरोना संक्रमण फैलने पर जिम्मेदार होंगे निगम अधिकारी, क्षेत्रवार तय की गई जिम्मेदारी, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में काम शुरू | Corporation officials will be responsible for spreading corona infection Area wise responsibility Work started in District Education Officer's office

कोरोना संक्रमण फैलने पर जिम्मेदार होंगे निगम अधिकारी, क्षेत्रवार तय की गई जिम्मेदारी, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में काम शुरू

कोरोना संक्रमण फैलने पर जिम्मेदार होंगे निगम अधिकारी, क्षेत्रवार तय की गई जिम्मेदारी, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में काम शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : May 5, 2020/5:13 am IST

जबलपुर। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जिम्मेदारी तय की है। संभागायुक्त और निगम के प्रशासक के निर्देश के मुताबिक जिन इलाकों में कोरोना फैलेगा उसके लिए निगम अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

ये भी पढ़ें- आज नहीं खुलेंगी शराब की दुकान ! एक्साइज ड्यूटी में छूट की मांग कर र…

संभागायुक्त और निगम के प्रशासक ने निगम के अधिकारियों को क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी है। जिस इलाके में ज्यादा मामले आएंगे उस ज़ोन के अधिकारी पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। संक्रमण को रोकने ज़ोन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें- युवक को सरेआम पीटते-पीटते थाने लेकर पहुंची युवती, सोशल मीडिया पर वा…

वहीं, कोरोना के बढ़ रहे मामले के बीच जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में काम शुरू हो गया है। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश के मुताबिक अधिकारी- कर्मचारी आपस में टिफिन शेयर नही कर सकेंगे। एहतियात के तौर पर रोक लगाई गई है।