नहर में तय लेवल से ज्यादा छोड़े गए पानी से कपास की फसल बर्बाद, 500 एकड़ के खेत हुए लबालब
नहर में तय लेवल से ज्यादा छोड़े गए पानी से कपास की फसल बर्बाद, 500 एकड़ के खेत हुए लबालब
खरगोन । जिले के बड़वाह में NVDA अधिकारियों की लापरवाही किसानों पर भारी पड़ी है। जानकारी के मुताबिक बड़वाह के अस्तरीया गांव में ओंकारेश्वर बांध की नहर से तय लेवल से अधिक मात्रा में पानी छोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें- तेलंगाना से छुड़ा कर वापस लाए गए 8 ईंट भट्ठा मजदूर
नहर में ज्याद पानी छोड़ने से किसानों के खेतों में नहर का पानी भर गया। खेतों में पानी भरने से करीब 500 एकड़ में फैली कपास की फसल खराब हो गई। किसानों की सालभर की मेहनत पर प्रशासनिक लापरवाही से पानी फिर गया है।
ये भी पढ़ें- World Cup 2019: विश्व कप में पहली बार लागू किए जाएंगे ये 7 नए नियम

Facebook



