जोन अध्यक्ष चुनाव में क्रास वोटिंग मामला, कांग्रेस पार्षद बेहरा के परिजनों ने लगाया आरोप धमकाने का आरोप

जोन अध्यक्ष चुनाव में क्रास वोटिंग मामला, कांग्रेस पार्षद बेहरा के परिजनों ने लगाया आरोप धमकाने का आरोप

  •  
  • Publish Date - June 15, 2020 / 05:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

रायपुर। रायपुर नगर निगम स्थित गुरु गोविंद सिंह वार्ड के पार्षद पुरुषोत्तम बेहरा की रविवार शाम अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें मोवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें आईसीयू में एडमिट कर डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं।

Read More News: देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 लाख 33 हजार के पार, बीते 24 घंटों में 11 हजार नए मरीज मिले, 321 की मौत

पुरुषोत्तम बेहरा गुरु गोविंद सिंह वार्ड के पार्षद हैं। जो जोन 3 के अंतर्गत आता है, बता दें कि इस जोन में 11 तारीख को हुए जोन अध्यक्ष चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई थी। जिसके बाद शहर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से जांच बिठाई गई है। इसके तहत जोन के सभी कांग्रेसी पार्षदों से पूछताछ चल रही है।

Read More News:  कृषि मंत्री कमल पटेल पर कांग्रेस का पलटवार, वीडियो जारी कर कहा- जानकारी दुरुस्त कर लें

इधर पुरुषोत्तम बेहरा के परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान उनसे काफी सख्ती बरती जा रही है। जिससे पुरुषोत्तम बेहरा काफी डरे हुए हैं, पुरुषोत्तम बेहरा के चाचा का कहना है कि कमेटी की तरफ से जांच कराई जाए, लेकिन धमकाया ना जाए।

Read More News: मध्यप्रदेश में कोरोना के 161 नए मरीज मिले, इंदौर में बीते 24 घंटों में 6 नए मरीज मिले 4 की मौत, रिकवरी रेट में