लॉकडाउन में नमक खरीदने उमड़ी भीड़, अफवाह का दुकानदार उठा रहे जमकर फायदा

लॉकडाउन में नमक खरीदने उमड़ी भीड़, अफवाह का दुकानदार उठा रहे जमकर फायदा

लॉकडाउन में नमक खरीदने उमड़ी भीड़, अफवाह का दुकानदार उठा रहे जमकर फायदा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: May 12, 2020 5:41 am IST

तिल्दा। दुकानों पर नमक के लिए भारी भीड़ लग गई है। 150 रुपए बोरी वाला नमक 250 रु में बिक रहा है। अनजाने भय से एक- एक व्यक्ति तीन तीन बोरी नमक ले रहा है। तिल्दा में नमक खरीदने के लिए भीड़ के चलते सड़कों पर जाम लग गया है। दुकानदार इलाके में 50 रु किलो नमक बेच रहे हैं ।

ये भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ आभा सिंह ने दिया इस्तीफा, सरकार से की वीआरएस…

इससे पहहले राजनांदगांव में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जयप्रकाश मौर्य ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जनहित को ध्यान में रखते हुए जिले में नमक के खुदरा विक्रय के संबंध में आदेश जारी किया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले के आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, 1 अप्र…

जारी आदेश में कहा गया है कि नमक पैकेट में अंकित विक्रय मूल्य से अधिक मूल्य पर नमक का विक्रय नहीं किया जाएगा। ऐसे लूज नमक पैकेट जिनमें विक्रय मूल्य अंकित नहीं है। उन्हें अधिकतम 10 रूपए प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा। निर्धारित दर से अधिक दर पर नमक का विक्रय किए जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।


लेखक के बारे में