CRPF जवान की कोरोना संक्रमण से मौत, सुकमा SP शलभ सिन्हा ने की पुष्टि
CRPF जवान की कोरोना संक्रमण से मौत, सुकमा SP शलभ सिन्हा ने की पुष्टि
सुकमा। CRPF जवान की कोरोना से मौत हो गई है। सुकमा कोविड सेन्टर में अचानक CRPF जवान की हालत बिगड़ गई थी।
ये भी पढ़ें- CM भूपेश बघेल ने पोषण माह में सक्रिय सहयोग के लिए जनप्रतिनिधियों को…
जवान को गंभीर अवस्था में जगदलपुर रेफेर किया गया था। जवान की हालात नहीं सुधरने पर जवान को रायपुर पर भेजा गया था ।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में योलो अलर्ट, आगामी 24 से 48 घंटे के भीतर प्रदेश के कई …
जवान की मंगलवार को रायपुर में मौत हो गई है। सुकमा SP शलभ सिन्हा ने जवान की मौत की पुष्टि की है।

Facebook



