दमोह उपचुनाव: पूर्व CM कमलनाथ का आज दमोह दौरा, पूर्व मंत्री सज्जन ने कहा- जयंत मलैया की नाराजगी भाजपा पर पड़ेगी भारी | Damoh by-election : Former CM Kamal Nath visits Damoh today

दमोह उपचुनाव: पूर्व CM कमलनाथ का आज दमोह दौरा, पूर्व मंत्री सज्जन ने कहा- जयंत मलैया की नाराजगी भाजपा पर पड़ेगी भारी

दमोह उपचुनाव: पूर्व CM कमलनाथ का आज दमोह दौरा, पूर्व मंत्री सज्जन ने कहा- जयंत मलैया की नाराजगी भाजपा पर पड़ेगी भारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : March 25, 2021/5:25 am IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज से दमोह में प्रचार का शंखनाद कर दिया है। आज दमोह में कमलनाथ सभा करेंगे। साथ ही उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

Read More News: सियासत का ‘नारियल’!, शुभ का प्रतीक नारियल सियासत में किसको देगा लाभ?

इस बैठक में कमलनाथ कार्यककर्ताओं में प्रचार-प्रसार करने के लिए जोश भरेंगे। बता दें कि कांग्रेस ने अशोक टंडन को उम्मीदवार बनाया है। अजय टंडन जिला कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभार रहे थे। कमलनाथ आज दमोह में सभा कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

Read More News: असमिया दंगल…छत्तीसगढ़िया दांव! छत्तीसगढ़िया मॉडल पर कितना यकीन करती है असम की जनता? 

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पूर्व CM कमलनाथ के दमोह दौरे से पहले कहा कि जयंत मलैया की नाराजगी भाजपा पर भारी पड़ेगी। आगे कहा कि जयंत मलैया के कोप का भाजन बनना BJP को भारी पड़ेगा। वर्मा ने बीजपी पर टिकट वितरण में दोहरे मापदंड करने का आरोप लगाया है। कहा कि BJP छल कपट से चुनाव जीतने की कोशिश करती है।

Read More News: छत्तीसगढ़ में कोरोना के डराने वाले आंकड़े, पिछले 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत, 2106 नए संक्रमितों