पेट्रोलिंग कर रहे आरक्षक पर निगरानीशुदा बदमाश ने किया चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
पेट्रोलिंग कर रहे आरक्षक पर निगरानीशुदा बदमाश ने किया चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर: राजधानी रायपुर के सिविल थाना क्षेत्र से पुलिस जवान पर प्राणघातक हमले की खबर सामने आई है। खबर है कि पेट्रोलिंग के दौरान बादल मेहरा नाम के निगरानीशुदा बदमाश ने आरक्षक पर हमला कर दिया। इस हादसे में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। अरोपी के हमले से घायल आरक्षक को उपचार के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है और कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक बी महेश राव शनिवार को पेट्रोलिंग पर निकले थे। इसी दौरान निगरानी बदमाश बादल मेहरा नाम ने आरक्षक बी महेश राव पर चाकू से हमला कर दिया। हमले से बी महेश राव के कमर में चोट आई है। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आरोपी ने आरक्षक पर हमला क्यों किया है।

Facebook



