क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूर की मौत, बलौदाबाजार में 3 तो दिल्ली से सूरजपुर लौटे युवक में मिला कोरोना वायरस का संक्रमण | Death of a laborer living in a quarantine center 3 in Balodabazar, Corona virus infection found in young man who returned to Surajpur from Delhi

क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूर की मौत, बलौदाबाजार में 3 तो दिल्ली से सूरजपुर लौटे युवक में मिला कोरोना वायरस का संक्रमण

क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूर की मौत, बलौदाबाजार में 3 तो दिल्ली से सूरजपुर लौटे युवक में मिला कोरोना वायरस का संक्रमण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : June 17, 2020/5:32 am IST

बिलासपुर। जिले में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 55 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई है। वृद्ध जागेश्वर यादव रतनपुर शासकीय महामाया विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था, इस दौरान ही जागेश्वर की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- राजधानी में पुलिसकर्मियों का तबादला, दो थानों के टीआई भी बदले गए…देखिए सूची

मजदूर मस्तूरी के मानिकचौरी का रहने वाला है । जागेश्वर यादव 13 जून को लखनऊ से वापस आया था । मजदूर जागेश्वर यादव मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश के 51 DSP को वरिष्ठ वेतनमान देने की घोषणा, राज्य शासन ने जारी किए आदेश…देखिए

वहीं बलौदाबाजार जिले में मिले तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 175 हो गया है। सभी मरीज कसडोल विकासखण्ड के हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 88 हो गई है। 87 मरीज अब तक डिस्चार्ज हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें-मुश्किल है इस साल टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा  

वहीं सूरजपुर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। दिल्ली से लौटे 38 वर्षीय ग्रामीण युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पीड़ित दिल्ली के बैंक में गार्ड का काम करता था । इस युवक को बसदेई के क्वारंटाइन सेंटर में क्वॉरंटाइन किया गया था। जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 6 हो गई है।