धान के पैरा में लगी आग से मासूम की जलकर मौत, भाई के साथ खेलते समय हुआ दर्दनाक हादसा
धान के पैरा में लगी आग से मासूम की जलकर मौत, भाई के साथ खेलते समय हुआ दर्दनाक हादसा
सिंगरौली। जिले के ग्रामीण इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। सिंगरौली के भाग सरई के खनुआ नया टोला गांव में एक 6 वर्षीय मासूम की जलने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक बच्ची अपने भाई के साथ खेल रही थी,इसी दौरान धान के पैरा में आग लग गई।
ये भी पढ़ें- तेंदूपत्ता लेकर जा रहे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर- हेल्पर ने जलते वाह…
आग इतनी तेजी से बढ़ी की मासूम उस आग से बाहर ही नहीं निकल पाई । बच्ची के साथ खेल रहा भाई आग लगते ही वहां से दौड़कर बाहर आ गया पर मासूम बच्ची आग में ही फंस गई।
ये भी पढ़ें- थाना प्रभारी ने पूरी बस्ती के सामने महिला को बेरहमी से पीटा, वायरल …
जब तक परिजन आग बुझाते तब तक बच्ची बुरी तरह से जल चुकी थी। घटना की सूचना के बाद अपर कलेक्टर, एसडीएम समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बच्ची की मौत के बाद पूरा गांव गमगीन हो गया है।

Facebook



