युवा उत्सव, तबला वादन में देवेश और मोरजध्वज प्रथम

युवा उत्सव, तबला वादन में देवेश और मोरजध्वज प्रथम

युवा उत्सव, तबला वादन में देवेश और मोरजध्वज प्रथम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: January 14, 2020 9:52 am IST

रायपुर। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में तबला वादन में 15 वर्ष से 40 वर्ष आयु वर्ग में राजनांदगांव के देवेश कुमार कंवर ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोरबा के मोरध्वज वैष्णव ने पहला स्थान प्राप्त किया।

पढ़ें- दो फर्जी शिक्षाकर्मी भाई-बहन गिरफ्तार, फर्जी विकलांगता सर्टिफिकेट के आधार पर कर रहे थे नौकरी

15 वर्ष से 40 वर्ष आयु वर्ग में सरगुजा के सावंत कुमार केंवट को द्वितीय एवं बिलासपुर के कमलेश चन्द्राकर को तृतीय स्थान मिला। इस वर्ग में कुल 21 कलाकारों ने भाग लिया था।

 ⁠

पढ़ें- 3 आईएएस अफसरों का तबादला, सौरभ कुमार- आयुक्त, रायपुर नगर निगम

40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में जांजगीर-चांपा के कमलेश्वर चौहान दूसरे और धमतरी के रविकांत गजेन्द्र तीसरे स्थान पर रहे। इसमें 10 कलाकारों ने अपनी प्रतिभागिता दी थी।

पढ़ें- सामने आया छत्तीसगढ़ के ‘आसाराम’ का कारनामा, महिला ने लगाया ईश्वर के…

बुजुर्ग ने बल्ब में दिखाया कारीगरी की बारीकी


लेखक के बारे में