दिग्विजय सिंह को बार-बार फोन पर मिल रही धमकियां, ट्वीट कर बताया- इन नंबरों से आ रहा कॉल

दिग्विजय सिंह को बार-बार फोन पर मिल रही धमकियां, ट्वीट कर बताया- इन नंबरों से आ रहा कॉल

दिग्विजय सिंह को बार-बार फोन पर मिल रही धमकियां, ट्वीट कर बताया- इन नंबरों से आ रहा कॉल
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: April 3, 2020 7:12 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को फोन पर धमकियां मिल रही है। अलग-अलग नंबरों से कॉल कर दिग्विजय सिंह को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आज इसकी शिकायत पुलिस से की है। दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट में कुछ नंबरों को शेयर किया है।

Read More News: कोरोना के ब्लैक आउट में पीएम मोदी ने जलाई सकारात्मकता की रोशनी, दिलोंं को छू गई वीडियो संदेश की एक-एक 

दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि ये वो फोन कॉल्स हैं जो 4/5 दिनों से मुझे परेशान कर रहे हैं। मैंने एमपी के डीजीपी को शिकायत भेजी। मैंने सर्विस प्रोवाइडर से भी बात की लेकिन ये बंद नहीं आ रहे। अफसोस इस हालत में मुझे अपने मोबाइल नंबर को ही बंद करना पड़ रहा है।

Read More News: ड्यूटी का जज्बा : सिपाही ने की 700 किमी की पैदल यात्रा, 4 दिन में तय की कानपुर से जबल

आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच लैंड लाइन नंबर भी जारी किया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा कि मैं भोपाल के लैंड लाइन नंबर पर उपलब्ध हूँ। 0755-2441788, 0755-2441790, 0755-2661550 आप मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं।

Read More News: होम क्वारंटाइन से बाहर घूमने निकला युवक, पड़ोसियों की शिकायत पर दर्ज हुई एफआई


लेखक के बारे में