सीधी बस हादसा, CM शिवराज करेंगे पीड़ित परिवारों से मुलाकात | Direct bus accident CM Shivraj will meet the affected families

सीधी बस हादसा, CM शिवराज करेंगे पीड़ित परिवारों से मुलाकात

सीधी बस हादसा, CM शिवराज करेंगे पीड़ित परिवारों से मुलाकात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : February 17, 2021/5:12 am IST

भोपाल। CM शिवराज सिंह चौहान आज सीधी जाएंगे, सीएम शिवराज दोपहर 12 बजे सीधी के लिए रवाना होंगे। सीएम शिवराज यहां सीधी बस हादसे में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। हादसे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे।

Read More News: मौत की नहर…हादसे से कहर! शुरू हुई सियासत, कांग्रेस ने पूछा- 32 सीटर बस में क्षमता से अधिक लोग

बता दें कि सीधी में नहर में बस गिरने से हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई  49 हो गई है। आज सुबह 8 बजे से  रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु हुआ, नहर से एक और शव बरामद किया गया है। अभी 2 लापता लोगों की तलाश  जारी है। NDRF, SDRF की टीम  लापता लोगों की तलाश कर रही है। नहर पर बने अंडरग्राउंड टनल(सुरंग) में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। NDRF, SDRF की टीम  रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। ASP अंजू लता पटले सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Read More News: चीख दबाने आरोपियों ने बजाया डीजे, कांग्रेस नेता के भतीजे के हत्या के मामले में पुलिस ने किया

2 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की टनल में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सीधी से समना जा रही एक बस अनियंत्रत होकर नहर में जा गिरी।

Read More News: मौत की नहर…हादसे से कहर! शुरू हुई सियासत, कांग्रेस ने पूछा- 32 सीटर बस में क्षमता से अधिक लोग

हादसे में अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है। यह नहर करीब 20 गहरी और 20 फिट चौड़ी है, जिसमें बस पूरी तरह से डूब गई। इस बड़ी नहर में काफी तेज पानी बह रहा था, जिसमें अभी कई लोग बहकर दूर तक चले गए थे।

Read More News: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 3 हजार से कम, आज 6 संक्रमितों की मौत