सरगुजा के दर्जनों छात्र कोटा में फंसे, अभिभावकों ने गृहनगर लाने इंतजाम करने सौंपा ज्ञापन

सरगुजा के दर्जनों छात्र कोटा में फंसे, अभिभावकों ने गृहनगर लाने इंतजाम करने सौंपा ज्ञापन

सरगुजा के दर्जनों छात्र कोटा में फंसे,  अभिभावकों ने गृहनगर लाने इंतजाम करने सौंपा ज्ञापन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: April 11, 2020 6:29 am IST

सरगुजा । जिले के  एसडीएम ऑफिस में आज बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी, लॉकडाउन के बावजूद लोग अपनी समस्या लेकर यहां पहुंचे । दरअसल  40 से 50 छात्र राजस्थान कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। लॉकडाउन के सभी छात्र कोटा में फंसे हुए हैं, छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों को वापस बुलाने की उम्मीद के साथ एसडीएम से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे ।
ये भी पढ़ें- सुनहरा मौका: सिर्फ इंटरव्यू देकर पाएं सरकारी नौकरी, सैलरी 1,77,000 …
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में लॉक डाउनलोड लागू है। कई राज्यों की सीमाएं पूरी तरह से सील हैं। राज्यों की परिवहन सेवाएं पूरी तरह से ठप्प हैं,ऐसे में अंबिकापुर शहर के 30 से 40 छात्र राजस्थान के कोटा में फंसे हुए हैं। ये सभी छात्र अपने होस्टलों में कैद हैं। बस फोन के माध्यम से अपने परिवार के संपर्क में हैं।
ये भी पढ़ें- पंजाब में 1 मई तक लॉक डाउन, कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते…

अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चे रो रहे हैं, बस कह रहे हैं कि कुछ भी करके उन्हें घर लाने की व्यवस्था करा दें। बच्चों की ये स्थिति देख कर अभिभाक भी परेशान हैं। अभिभावकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर प्रशासन और सरकार से अपील की है कि व्यवस्था कर के कोटा में फंसे उनके बच्चों को अंबिकापुर लाया जाए।

 

 ⁠


लेखक के बारे में