डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जारी किया छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड परीक्षा के नतीजे, यहां देखें रिजल्ट

डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जारी किया छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड परीक्षा के नतीजे, यहां देखें रिजल्ट

डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जारी किया छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड परीक्षा के नतीजे, यहां देखें रिजल्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: May 6, 2020 3:17 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा प्रथम, तृतीय एवं चतुर्थ अवसर तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर परीक्षा के परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में घोषित किया। उन्होंने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही अनुत्तीर्ण छात्रों को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के भीतर नहीं मिला एक भी कोरोना मरीज

डॉ. प्रेमसाय सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए राज्य में मदरसा बोर्ड स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयार ‘पढ़ाई तुंहार दुआर‘ योजना से जुड़कर बच्चों को ऑनलाईन तालिम दे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बच्चों और शिक्षकों का निःशुल्क पंजीयन कर ऑनलाईन शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड का आज 18वाँ स्थापना दिवस भी है। डॉ. टेकाम ने मदरसा बोर्ड की स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी।

 ⁠

Read More: मशहूर क्रिकेटर ने की मांग, ‘ऑस्ट्रेलिया से सीरीज रद्द कर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेले भारत’

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी, छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के सचिव डॉ. इम्तियाज अहमद अंसारी सहित छ.ग. मदरसा बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। हाईस्कूल पत्राचार परीक्षा में 86.67 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी पत्राचार परीक्षा पाठ्यक्रम परीक्षा (कला संकाय) में 97.23 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी वाणिज्य संकाय में 100 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी विज्ञान संकाय में 100 प्रतिशत तथा उर्दू अदीब में 95.23 प्रतिशत, उर्दू माहिर में 100 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

Read More: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बस्तर संभाग के विधायकों से की बात, कोविड-19 के नियंत्रण और मनरेगा कार्यों पर हुई चर्चा

परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों के 12 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई थी। हाईस्कूल पत्राचार परीक्षा प्रथम अवसर में 84.88 प्रतिशत बालक, 89.06 प्रतिशत बालिका, हायर सेकेण्डरी पत्राचार परीक्षा पाठ्यक्रम परीक्षा कला संकाय प्रथम अवसर में 93.94 प्रतिशत बालक, 100 प्रतिशत बालिकाएं, वाणिज्य संकाय में 100 प्रतिशत बालक, 100 प्रतिशत बालिकाएं, विज्ञान संकाय में 100 प्रतिशत बालक, 100 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं। इसी प्रकार उर्दू अदीब परीक्षा में 90 प्रतिशत बालक, 100 प्रतिशत बालिका, उर्दू माहिर में 100 प्रतिशत बालक, 100 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं। परीक्षा परिणाम परीक्षार्थीगण छ.ग.मदरसा बोर्ड की वेब साइट www.cgmadarsaboard.com पर देख सकते हैं। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के सचिव डॉ. इम्तियाज अहमद अंसारी ने इस अवसर पर बताया कि छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड का पाठ्यक्रम एन.सी.ई.आर.टी. के पाठ्यक्रम पर आधारित है।

Read More: जब ऋतिक रोशन के साथ ऐसी इंटिमेट सीन करने पर ऐश्वर्या राय को मिला था कानूनी नोटिस, हो चुकी थी अभिषेक से सगाई


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"