ड्राइवर को आया नींद का झोंका, कार पलटने से पति-पत्नी समेत चालक की मौत, 3 घायलों की हालत गंभीर

ड्राइवर को आया नींद का झोंका, कार पलटने से पति-पत्नी समेत चालक की मौत, 3 घायलों की हालत गंभीर

ड्राइवर को आया नींद का झोंका, कार पलटने से  पति-पत्नी समेत चालक की मौत, 3 घायलों की  हालत गंभीर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: December 6, 2020 5:11 am IST

नीमच । शहर के बाईपास पर स्थित भरभडीया फंटे पर देर शाम एक भीषण हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- शिक्षक ने ही किया था छात्रा का अपहरण, घर पर कर रखा था कैद, आरोपी गि…

राजस्थान में धार्मिक यात्रा कर इंदौर की ओर लौट रहे धार जिले के एक परिवार और उनके रिश्तेदार की ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में कार सवार संतोष बारचे और उनकी पत्नी वंदना बारचे वाहन चालक रामप्रसाद बामनिया की मौत हो गई है, वहीं कार सवार आरती, चांदनी और अमर सिंह घायल हो गए हैं, जिनका जिला चिकित्सालय में इलाज जारी हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें- आज बालोद दौरे पर रहेंगे CM भूपेश बघेल, सिर्री में आयोजित 75वें वार…

हादसे की जानकारी मिलते ही कैंट टीआई अजय सारवान मौके पर पहुंचे व घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा, वहीं  नीमच एसडीएम एसएल शाक्य भी जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। नीमच कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


लेखक के बारे में