ई-टेंडर घोटाला मामला : मोंटाना आदित्य के 14 ठिकानों पर आयकर का छापा, करोड़ों रुपए की कर चोरी के प्रमाण मिले | E-tender scam case: Income tax raid on 14 locations of Montana Aditya, evidence of tax evasion of crores of rupees found

ई-टेंडर घोटाला मामला : मोंटाना आदित्य के 14 ठिकानों पर आयकर का छापा, करोड़ों रुपए की कर चोरी के प्रमाण मिले

ई-टेंडर घोटाला मामला : मोंटाना आदित्य के 14 ठिकानों पर आयकर का छापा, करोड़ों रुपए की कर चोरी के प्रमाण मिले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : February 10, 2021/3:41 am IST

भोपाल। ई-टेंडर घोटाला मामले में आयकर विभाग ने मोंटाना आदित्य के 14 ठिकानों पर दबिश दी है। मंगलवार शाम से जारी छापामार कार्रवाई में करोड़ों रुपए के कर चोरी के प्रमाण मिले हैं। आयकर की टीम भोपाल, हैदराबाद सहित 14 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है।

Read More News: डिजिटल सिग्नेचर और नामांतरण के लिए पैसा मांगना डगनिया और भांटागांव पटवारी को पड़ गया भारी, हुए निलंबित

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ईडी से मिली जानकारी के बाद आयकर विभाग की टीम कार्रवाई की है। आईटी की टीम को सबकॉन्ट्रैक्टिंग के दस्तावेजों में करोड़ों रुपए की कर चोरी के प्रमाण मिले हैं। हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। आयकर विभाग की टीम अभी भी दस्तावेज खंगाल रही है। जल्द ही अफसर करोड़ों की कर चोरी का खुलासा करेंगे।

Read More News: शौक बड़ी चीज है! पान ठेला चलाने वाले धरमू ने पोटली में जमा कर रखे हैं गुजरे जमाने के कीमती सिक्के

 
Flowers