बच्चों का तनाव दूर करने और जिज्ञासाओं का समाधान करने शिक्षा विभाग की अनूठी पहल, हेल्पलाइन ‘उमंग’ का शुभारंभ
बच्चों का तनाव दूर करने और जिज्ञासाओं का समाधान करने शिक्षा विभाग की अनूठी पहल, हेल्पलाइन 'उमंग' का शुभारंभ
भोपाल: बच्चों का तनाव दूर करने और जिज्ञासाओं का समाधान करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक अनूठी पहल की है। सरकार ने तनाव दूर रकने के लिए सोमवार को परामर्श केंद्र और हेल्पलाइन ‘उमंग’ का शुभारंभ किया है। परामर्श केंद्र और हेल्पलाइन का शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने किया है। बताया जा रहा है कि परामर्श केंद्र और हेल्पलाइन प्रदेश के हर विकासखंडों में खोला जाएगा। परामर्श केंद्र और हेल्पलाइन के जरिए 10 से 19 साल के बच्चों का तनाव दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
Read More: देर रात भाजपा कार्यालय में लगी भीषण आग, जलकर खाक हो गए कई अहम दस्तावेज और सामान
इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि उमंग बच्चों के मन के विचारों का समाधान करेगी। बच्चों की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। सालभर में स्कूल शिक्षा विभाग में कई नवाचार हुए हैं।
स्कूल शिक्षा मंत्री @DrPRChoudhary ने राज्य-स्तरीय “उमंग” हेल्पलाइन नंबर 14425 को डॉयल कर हेल्पलाइन का किया शुभारंभ। #JansamparkMP pic.twitter.com/gpKhRz1TT1
— School Education Department, MP (@schooledump) January 13, 2020

Facebook



