नगर निगम की आठ पानी टंकियों से आज शाम नहीं मिलेगा पानी, मरम्मत काम पर हैं कर्मचारी
नगर निगम की आठ पानी टंकियों से आज शाम नहीं मिलेगा पानी, मरम्मत काम पर हैं कर्मचारी
रायपुर। रायपुर नगर निगम की 8 पानी टंकियों से आज शाम को पानी की सप्लाई नहीं होगी। असल में नगर-निगम के भाठागांव स्थित इंटेक वेल में पाइप लाइन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके कारण लाखों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। ये पाइप नदी से पानी को भाठागांव स्थित फिल्टर प्लांट भेजने का काम करता है।
पढ़ें-एक हजार करोड़ रूपए का कर्ज लेगी भूपेश सरकार, प्रतिभूतियों को नीलाम कर लेगी लोन
जहां पर पानी को साफ कर शहर को सप्लाई होती है। नगर निगम के कर्मचारी आज मरम्मत का काम कर रहे हैं। जिसके कारण शाम को डंगनिया, गुढ़ियारी, पुराना गंज, राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, की टंकियों में पानी नहीं आएगा। इन टंकियों से जुड़े इलाके जैसे देवेंद्र नगर, तिलक नगर, ईदगाह भाठा, ब्राम्हण पारा, तात्यापारा, भनपुरी, शंकर नगर, गौरव पथ से लगे इलाकों में शाम को पानी नहीं आएगा।

Facebook



