नगरीय निकाय चुनाव के 7 उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग ने थमाया नोटिस, हो सकते हैं अयोग्य घोषित

नगरीय निकाय चुनाव के 7 उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग ने थमाया नोटिस, हो सकते हैं अयोग्य घोषित

नगरीय निकाय चुनाव के 7 उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग ने थमाया नोटिस, हो सकते हैं अयोग्य घोषित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: January 2, 2020 1:41 am IST

बलौदाबाजार: नगरीय निकाय चुनाव का परिणाम आने के बाद अब राजनीतिक दलों के नेता शहर सरकार बनाने की कवायद में लगे हुए हैं। वहीं,दूसरी ओर निर्वाचन आयोग पाषर्द प्रत्याशियों पर सख्ती बरतने में लगी हुई है। बुधवार को निर्वाचन आयोग ने बलौदाबाजार के निकाय चुनाव लड़ने वाले 7 उम्मीदवारों को लेखा व्यय जमा नहीं करने पर नोटिस थमा दिया है। वहीं, आयोग ने कुछ प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत जानकारी को विसंगतिपूर्ण माना है। आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि प्रत्याशियों को नोटिस का जवाब तीन दिनों में रिटर्निंग अफसर को देना होगा, अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत भविष्य में चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

Read More: भूपेश कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका के चुनाव में व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने वाले 7 प्रत्याशियों को नोटिस जारी की गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इन प्रत्याशियों से जवाब-तलब कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए गए हैं।निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारी एवं जिला कोषालय अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि इनके अलावा कसडोल, बिलाईगढ़, एवम लवन के कई प्रत्याशियों द्वारा दी गई जानकारियां आयोग द्वारा विसंगतिपूर्ण पाई गई है। इन्हे संबंधित रिटर्निंग अफसर के जरिण् उन्हें नोटिस जारी की गई है।

 ⁠

Read More: दो मिलावटखोरों के​ खिलाफ लगाई गई रासुका, अब तक 9 के खिलाफ मामला दर्ज

उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय चुनाव के व्यय लेखा की जांच के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संयुक्त संचालक वित्त सत्यप्रकाश साहू और उप संचालक वित्त रत्ना अजगले को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया था। उन्होंने व्यय संपरीक्षकों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट की जांच करके राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्तुत किया था। आयोग ने कुछ प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत जानकारी को विसंगतिपूर्ण माना है।

Read More: ऑफिस में फ्लर्ट करने के ये हैं फायदे, जानिए सेहत से जुड़ी बातें


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"