नगर पालिका परिषदों-नगर पंचायतों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का निर्वाचन, पीठासीन प्राधिकारी नियुक्त करने कलेक्टर को किया अधिकृत

नगर पालिका परिषदों-नगर पंचायतों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का निर्वाचन, पीठासीन प्राधिकारी नियुक्त करने कलेक्टर को किया अधिकृत

  •  
  • Publish Date - December 26, 2019 / 01:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए पीठासीन प्राधिकारी नियुक्त करने के लिए कलेक्टरों को प्राधिकृत किया गया है।

ये भी पढ़ें- काम से छुट्टी न लेने की ऐसी भी मजबूरी, 30 हजार महिलाओं ने निकलवाया …

आयोग द्वारा जारी आदेश में कहा है कि नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अपने जिले के अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सहायक कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर में से किसी भी अधिकारी को पीठासीन प्राधिकारी नियुक्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- राम जन्म भूमि पर आतं​की हमले की साजिश रच रहा जैश ए मोहम्मद, अयोध्या…

इसी तरह नगर पंचायतों के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों के निर्वाचन के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सहायक कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर में से किसी भी अधिकारी को पीठासीन प्राधिकारी नियुक्त करने के लिए कलेक्टर को प्राधिकृत किया गया है।