बिजली कंपनियों ने ऐप पर मंगवाई मीटर रीडिंग की फोटो, नई रीडिंग के मुताबिक जनरेट होंगे बिल

बिजली कंपनियों ने ऐप पर मंगवाई मीटर रीडिंग की फोटो, नई रीडिंग के मुताबिक जनरेट होंगे बिल

  •  
  • Publish Date - May 10, 2020 / 03:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

भोपाल । मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए ये अहम खबर है, यदि आपने अब तक मई माह के बिजली बिल के लिए मीटर रीडिंग का फोटो खींचकर बिजली विभाग के एप पर अपलोड नहीं किया है तो आपका बिजली बिल पिछले साल के मई महीने के बिल के बराबर ही आएगा।

ये भी पढ़ें- गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना, देखें कहां बदलेगा मौसम का मिजाज

इससे बचने के लिए विद्युत वितरण कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं से मीटर रीडिंग के फोटो खींचकर फोटो एप पर अपलोड करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें- नेपाल ने कैलाश मानसरोवर लिंक रोड पर जताई आपत्ति, भारत ने दिया दो टूक में

एप पर फोटो मिलने पर नए बिजली बिल जनरेट होंगे और उपभोक्ताओं को एसएमएस के साथ वॉट्सऐप पर बिजली बिल मिलेंगे।