सिरपुर में हाथी का आतंक, इस शहर के नजदीक भी मौजूद है हाथियों का झुंड | Elephant Terror in Sirpur A herd of elephants is also present near this city

सिरपुर में हाथी का आतंक, इस शहर के नजदीक भी मौजूद है हाथियों का झुंड

सिरपुर में हाथी का आतंक, इस शहर के नजदीक भी मौजूद है हाथियों का झुंड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : July 27, 2020/5:56 am IST

महासमुंद। महासमुंद वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पुरातात्विक नगरी सिरपुर में हाथी के प्रवेश करने से हड़कंप मच गया है। हाथी ने वन विभाग डिपो के मेन गेट को तोड़ दिया है। इलाके में किसानों की फसल को हाथी ने बर्बाद कर दिया है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेसी नेता के बेटे ने खुद को मारी गोली, मौत से मचा हड़कंप, ASP समेत

सिरपुर क्षेत्र में कुछ दिनों से तीन हाथी मौजूद हैं। महासमुंद वन परिक्षेत्र इलाके में हाथियों की मौजूदगी से दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी आज कोलकाता, मुंबई, नोएडा में कोरोना लैब का करेंगे उद्घाटन, इन

वहीं गरियाबंद में भी हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। जिले के बारुका और पोड के बीच स्थित पहाड़ों पर हाथियों ने डेरा जमा रखा है। ग्रामीणों ने हाथियों की मौजूदगी की सूचना वन विभाग को दे दी है । वन विभाग ग्रामीणों को जंगल में ना जाने की मुनादी कराने की बात कह रहा है।