नगरीय निकाय के कर्मचारियों का किया जाए 1 करोड़ का बीमा, बीजेपी पार्षद दल ने लिखा सीएम को पत्र

नगरीय निकाय के कर्मचारियों का किया जाए 1 करोड़ का बीमा, बीजेपी पार्षद दल ने लिखा सीएम को पत्र

नगरीय निकाय के कर्मचारियों का किया जाए 1 करोड़ का बीमा, बीजेपी पार्षद दल ने लिखा सीएम को पत्र
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: September 12, 2020 10:48 am IST

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल ने नगरीय निकाय के कर्मचारियों की सुरक्षा तथा उनके लिए 1 करोड़ रूपए का बीमा किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

ये भी पढ़ें- वर्ष 2022 में छात्र नयी शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम के तहत पढ़ाई करेंग…

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी के नेता संजय पांडे ने कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी में छत्तीसगढ़ प्रदेश में सभी विभाग के कर्मचारी तत्परता के साथ कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं, लेकिन इसमें सबसे अहम भूमिका जिन विभाग के कर्मचारियों की है उनमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा नगर निगम के कर्मचारी हैं, खासतौर पर निचले स्तर के कर्मचारी जो सबसे अग्रिम मोर्चे में सैनिटाइजेशन से लेकर साफ सफाई का काम कर रहे हैं, इन कर्मचारियों को इनके परिवारिक सुरक्षा और जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक करोड़ रु का बीमा दिए जाने की आवश्यकता है क्योंकि इनका काम जोखिम भरा है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- राम मंदिर न्यास के बैंक खाते में लगी सेंध, फर्जी चेक के जरिए 6 लाख …

 


लेखक के बारे में