FB पर आता था घोड़े पर सवार- सपनों का राजकुमार, विदेश में बसने की चाहत में महिलाओं के साथ हुआ कुछ ऐसा

FB पर आता था घोड़े पर सवार- सपनों का राजकुमार, विदेश में बसने की चाहत में महिलाओं के साथ हुआ कुछ ऐसा

FB पर आता था घोड़े पर सवार- सपनों का राजकुमार, विदेश में बसने की चाहत में महिलाओं के साथ हुआ कुछ ऐसा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: April 8, 2019 2:39 pm IST

रायपुर । फेसबुक के माध्यम से सौ से ज्यादा महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 1 विदेशी नागरिक और मणिपुर की रहने वाली महिला को रायपुर कि सिविल लाइन थाना पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी फेसबुक में महिलाओं से दोस्ती करता था। आरोपी युवतियों को महंगी -महंगी चाकलेट भेजकर भरोसा हासिल करता था । जब दोस्ती गहरी हो जाती तो मोबाइल में बात कर विवाह का प्रस्ताव देता और नागरिकता दिलाकर प्राइवेट प्लेन से विदेश ले जाने का झांसा देता था।

ये भी पढ़ें- राजनैतिक पोस्ट लिखने पर Facebook पहुंचा यूजर के घर, फिजीकल वेरिफिके…

आरोपी विदेश की सैर के नाम पर महिलाओं से वीजा और अलग-अलग बहाने से पैसा जमा करवाता था, बड़ी रकम जमा होने पर मोबाइल,एफ बी एकाउंट बंद कर देता था । ताजा मामले का खुलासा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सामने आया जब एक शादीशुदा महिला ने आरोपी के झांसे में पढ़कर साढ़े नौ लाख रुपए ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई। आरोपी ने महिला को विदेश ले जाने वीजा और नागरिकता के नाम पर पैसे जमा करवाए, इसके बाद संपर्क तोड़ दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस की सायबर टीम ने आरोपी की पतासाजी की ।

 ⁠

ये भी पढ़ें- Tik Tok पर शरारत पहुंची सुप्रीम कोर्ट, मद्रास हाईकोर्ट ने दिया है व…

पुलिस टीम ने दिल्ली से आरोपी को एक महिला के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की आरोपी के साथ गिरफ्तार महिला भी झांसे में आने वाली महिलाओं से बात कर खुद को आरोपी की दोस्त बताती थी और उनका भरोसा जीत कर ठगी में मदद करती थी। रोपी ने ठगी का ऐसा जाल बिछाया है कि आरोपी के कई खातों में अभी भी कई महिलाएं लगातार पैसा जमा करवा रही हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी के सभी खाते सील कर दिए गए हैं ।


लेखक के बारे में