राजधानी की होटल में भीषण आग, बड़ा हादसा टला, दमकलकर्मियों ने सुरक्षित निकाले 15 गैस सिलेंडर

राजधानी की होटल में भीषण आग, बड़ा हादसा टला, दमकलकर्मियों ने सुरक्षित निकाले 15 गैस सिलेंडर

राजधानी की होटल में भीषण आग, बड़ा हादसा टला, दमकलकर्मियों ने सुरक्षित निकाले 15 गैस सिलेंडर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: May 21, 2020 2:37 am IST

रायपुर। एयरपोर्ट रोड पर स्थित एक होटल में भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरी होटल जलकर स्वाहा हो गई है। जानकारी के मुताबिक होटल फ्लोरेंस के बैंक्वेट हॉल के किचन में अचानक आग लगने के बाद ये आग पूरे हॉल में फैल गई ।

ये भी पढ़ें- पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि, छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल शुरु करेंगे किसान न्याय

सूचना मिलने के बाद दमकल की तीन वाहन ने मौके पर पहुंचे, करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। शुरूआती जांच में दमकल अधिकारियों के मुताबिक होटल में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 12 हजार 28, स्वस्थ हुए 45 हजार 422

आग दहकने के दौरान ही दमकल कर्मियों ने किचन से करीब 15 गैस सिलेंडर बाहर निकाले जिससे बड़ा हादसा टल गया।


लेखक के बारे में