इंदौर के ट्रांसपोर्ट नगर में टायर की 10 से ज्यादा दुकानों में आग, अफरा-तफरी

इंदौर के ट्रांसपोर्ट नगर में टायर की 10 से ज्यादा दुकानों में आग, अफरा-तफरी

  •  
  • Publish Date - March 14, 2019 / 08:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के ट्रांसपोर्ट नगर में गुरुवार दोपहर टायर की करीब दस से ज्यादा दुकानों में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़िया मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने का प्रयास जारी है।

बताया जा रहा है कि आग पहले एक दुकान में लगी और फिर धीरे-धीरे इसने आसपास की 10 दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान एक दुकान में खड़े दो ट्रक इसमें जल गए। आग के चलते बड़ी संख्या में दुकानों में रखे टायरों में आग लग गई। आ

भोरमदेव के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दोनों ओर से हो रही फायरिंग 

हालांकि दमकल के पहुंचने से पहले दुकानों के कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन दुकानों में रखे टायर्स की वजह से आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। कर्मचारियों ने ऐसे में दुकानों में रखे टायर्स को बाहर लाया। आग इतनी बड़ी हो गई कि धुआं काफी दूर से भी नजर आ रहा था।