आयकर विभाग की कार्रवाई में फर्मो ने जमा किया करोड़ों का जुर्माना, 30 घंटे से अधिक चली कार्रवाई
आयकर विभाग की कार्रवाई में फर्मो ने जमा किया करोड़ों का जुर्माना, 30 घंटे से अधिक चली कार्रवाई
बड़वानी । जिले के सेंधवा खेतिया में आयकर विभाग की पांच फर्मो पर की गई कार्रवाई 30 घंटे से ज्यादा चली । पांचों फर्मो से 1 करोड़ 90 लाख 86 हज़ार 2 सौ रु सरेंडर किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- दो दिन बाद सोने-चांदी की कीमतों में बादलाव, जानिए क्या है आज के नए …
बड़वानी जिले के सेंधवा और खेतिया में 5 फर्मो पर हुए आयकर विभाग के सर्वे की कार्रवाई से 30 घंटे से अधिक चली । 5 फर्मों से 01 करोड़ 90 हज़ार 86 हज़ार दो सौ रु सरेंडर किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- जियो यूजर्स को तगड़ा झटका, प्लान किया महंगा वैलेडिटी भी की कम
आयकर विभाग की टीम ने बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, सेंधवा की संयुक्त टीम के 20 अधिक अधिकारी कर्मचारियों द्वारा किए गए सर्वे में सेंधवा की रत्ना कॉटन से 58 लाख 25 हजार रु यश एग्रो से 55 लाख रु वहीं खेतिया की सुगम इंडस्ट्री से 35 लाख 35 हजार घनश्याम ट्रेडिंग से 10 लाख 200 रु और घनश्याम टोबेको से 32 लाख 26 हजार रु कुल पांचों फर्मो से कुल 1 करोड़ 90 लाख 86 हजार 200 रुपये सरेंडर हुए हैं। आयकर विभाग द्वारा कल दोपहर में कार्रवाई की गई थी जो 24 घंटे बीत जाने के बाद अब जाकर खत्म हुई । आयकर विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।

Facebook



