किसानों के लिए राहत भरी खबर, दूसरे जिलों से मंगवाए जाएंगे बारदाना, मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने दिए निर्देश

किसानों के लिए राहत भरी खबर, दूसरे जिलों से मंगवाए जाएंगे बारदाना, मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - February 19, 2020 / 11:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

रायपुर: खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने मंगलवार को अपने विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में अमरजीत सिंह भगत ने जहां किसानों की मौजूदा ज्वलंत समयस्या धान खरीदी को लेकर चर्चा की तो वहीं, अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान मंत्री भगत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए किसानों की समस्या का तत्काल समाधान कहा है।

Read More: मंत्री गोविंद सिंह ने सिंधिया समर्थकों को लिया आड़े हांथों, कहा ‘जो पार्टी में निष्ठा नहीं रखते उन्हे तत्काल पार्टी छोड़ देना चाहिए’

मंत्री भगत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दूसरे जिलों से बारदाना मंगवाकर किसानों को देने का निर्देश दिया है, ताकि वे अपना धान बेच सकें। इस संबंध में अमरजीत भगत सभी जिलों के कलेक्टरों से कॉन्फ्रेसिंग कर चर्चा करेंगे। कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान धान खरीदी सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Read More: यदि आपके पास भी हैं दो वोटर कार्ड तो हो जाइए सावधान, चुनाव आयोग करने जा रहा है ये काम

बैठक के बाद मंत्री भगत ने क​हा कि आज तारीख तक पूरे प्रदेश में 90 प्रतिशत किसानों का धान खरीदा जा चुका है। अब तक सरकार ने 82 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी की है।

Read More: आदित्य-नेहा की शादी की सुर्खियों के बीच एक्स-ब्वॉयफ्रेंड हिमांशु कोहली की एंट्री, दोनों के रिश्ते को लेकर किए कई अहम खुलासे