विधानसभा घेराव पर बोले पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव, कांग्रेस न डरने वाली है न झुकने वाली, आज दे रहे मौन धरना

विधानसभा घेराव पर बोले पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव, कांग्रेस न डरने वाली है न झुकने वाली, आज दे रहे मौन धरना

  •  
  • Publish Date - December 28, 2020 / 04:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

भोपाल। किसानों के समर्थन में कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस आज ट्रैक्टर ट्रॉली से विधानसभा का घेराव करेगी। विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पड़ोसी जिलों के ग्रामीणों का राजधानी पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इधर पूर्व मंत्री सचिन यादव के बंगले के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Read More News: बांधवगढ़ में लौटी नाइट सफारी की रौनक, सैलानियों ने रात में देखी जंगल की खूबसूरती

इसे लेकर सचिन यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार को ट्रैक्टर से आपत्ति है। जबकि ट्रैक्टर किसानों की पहचान है। विरोध के प्रदर्शन को रोकने के लिए मेरे घर के चारों तरफ पुलिस की बेरिकेटिंग कर दी गयी है। भाजपा सरकार ने सत्र को स्थगित कर दिया है लेकिन हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

Read More News: शुरू होने से पहले ही स्थगित हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधायकों को प्रोटेम स्पीकर के कक्ष में 

सचिन यादव ने आगे कहा कि आज मौन धरना दे रहे हैं। आगे की रणनीति जल्द बताएंगे। वहीं बीजेपी के लाख कोशिशों के बाद भी कांग्रेस न डरने वाली है न झुकने वाली। बता दें कि कांग्रेस के आंदोलन में शामिल होने के लिए पड़ोसी जिलों के ग्रामीणों को ट्रैक्टर के साथ राजधानी पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता ट्रैक्टर से पहले विधानसभा का घेराव करेंगे। इसके बाद मौन धरना देंगे।

Read More News: भाजपा विधायक दल की बैठक संपन्न, राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हुई चर्चा