पूर्व सीएम और सांसद करेंगे गृहनगर का दौरा, कोरोना संकट से निपटने अधिकारियों से करेंगे चर्चा

पूर्व सीएम और सांसद करेंगे गृहनगर का दौरा, कोरोना संकट से निपटने अधिकारियों से करेंगे चर्चा

  •  
  • Publish Date - May 26, 2020 / 05:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना संकट के बीच आज पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ तीन दिवसीय प्रवास पर गृहनगर छिन्दवाड़ा पहुंचेगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शिकारपुर में कोरोना संक्रमण को रोकने संबंधी चार बैठकें करेंगे। वहीं सांसद नकुलनाथ आज अमरवाड़ा व चौरई जाएंगे।

ये भी पढ़ें- जीरम कांड की जांच पर पूर्व सीएम रमन सिंह बोले- आपके पास सबूत है तो …

छिन्दवाड़ा में आज दोपहर 1:00 बजे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ का छिंदवाड़ा आगमन हो रहा है, मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने निज निवास में ही कांग्रेस नेता तथा पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे । वहीं सांसद नकुल नाथ अमरवाड़ा तथा चौरई विधानसभा क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक विधानसभा मुख्यालय में लेंगे । इस बैठक के दौरान नकुल नाथ सम्पूर्ण जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम ,वर्तमान परिस्थितियां, भविष्य की योजनाएं व अन्य विषयों पर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें- 26 मई से नहीं खुलेंगी शराब दुकानें! लाइसेंस फीस को लेकर ठेकेदारों औ…

तय कार्यक्रम के अनुसार सांसद नकुलनाथ आज 26 मई को दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर एस डी एम कार्यालय सभाकक्ष अमरवाड़ा मे बैठक लेने के उपरांत दिन के 4 बजकर 15 मिनट पर नगरपालिका परिषद सभाकक्ष चौरई में आयोजित बैठक में उपस्थित होंगे।