प्रख्यात लेखिका के विवादित बयान पर पूर्व सीएम शिवराज का ट्वीट, अरुंधति रॉय कर रहीं देश के साथ विश्वासघात
प्रख्यात लेखिका के विवादित बयान पर पूर्व सीएम शिवराज का ट्वीट, अरुंधति रॉय कर रहीं देश के साथ विश्वासघात
भोपाल । CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधति रॉय ने बीते दिनों विवादित बयान दिया था। । उन्होंने प्रदर्शन के दौरान लोगों से कहा कि वे इसका विरोध करें और जब अधिकारी एनपीआर के लिए आपका डेटा लेने के लिए आपके घर आएं तो आप अपना नाम और पता गलत बता दीजिए। बीजेपी ने इस मुद्दे पर अरुंधति को घेरा है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने शुरू की ‘अटल भू-जल योजना’, अब हर घर को मिलेगा साफ पीने…
अरुंधति रॉय के विवादित बयान पर पूर्व सीएम शिवराज ने ट्वीट किया है। अगर यही हमारे देश के बुद्धिजीवी है तो पहले हमें ऐसे ‘बुद्धिजीवियों’ का रजिस्टर बनाना चाहिए । वैसे उन्होंने ने अपना नाम तो बता ही दिया है, साथ में ये भी बता दिया कि उन्हें कुंग-फू की भी जानकारी है । अरुंधती जी को शर्म आनी चाहिए, ऐसे बयान देश के साथ विश्वासघात नहीं है तो क्या है।
ये भी पढ़ें- एक्सप्रेस ट्रेन से भी ‘तेज’ दौड़ता है ये घोड़ा, कीमत है 10 करोड़, ज…
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में एक विरोध रैली को संबोधित करते अरुंधति ने यह भी दावा किया कि एनआरसी देश के मुसलमानों के खिलाफ है। रॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एनआरसी मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के लिए डेटाबेस का काम करेगा। उन्होंने लोगों से एनपीआर का विरोध करने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अनिल विज ने राहुल और प्रियंका गांधी को बताया लाइव पेट्रोल…
उन्होंने कहा, ‘जब एनपीआर लेकर आएंगे। आपसे आपका नाम पूछेंगे। हम पांच नाम तय करते हैं। आप अपना नाम रंगा बिल्ला या कुंगफू कुत्ता या 7 रेस कोर्स रोड बताइएगा। हम सिर्फ लाठी और गोली खाने पैदा नहीं हुए हैं और भी सोच कर करना होगा।’

Facebook



