सदन में पूर्व सीएम रमन सिंह बोले- सरकार जो करीब 24 सौ करोड़ का अनुपूरक अनुदान लेकर आई है, इसमें से 19 सौ करोड़ केंद्र से मिलने वाली राशि

सदन में पूर्व सीएम रमन सिंह बोले- सरकार जो करीब 24 सौ करोड़ का अनुपूरक अनुदान लेकर आई है, इसमें से 19 सौ करोड़ केंद्र से मिलने वाली राशि

सदन में पूर्व सीएम रमन सिंह बोले- सरकार जो करीब 24 सौ करोड़ का अनुपूरक अनुदान लेकर आई है, इसमें से 19 सौ करोड़ केंद्र से मिलने वाली राशि
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: December 24, 2020 10:15 am IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। आज द्वितीय अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा हो रही है। अनुपूरक अनुदान मांग पर चर्चा करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि पिछले साल की तुलना में राज्य के कर राजस्व में 19 फीसदी की गिरावट आई है। कोविड-19 को लेकर गंभीर प्रयास किए जाने की उम्मीद थी। एमपी, गुजरात जैसे राज्यों में कोविड मरीजों का शत प्रतिशत खर्च उठाया गया, लेकिन छत्तीसगढ़ के गरीबों का बड़ा नुकसान हुआ है।

Read More: MLA अजय चंद्राकर का बयान, कहा- पूंछ दिखाकर घोड़ा बेच रही सरकार, सदन में बजट अनुदान मांगों पर हो रही चर्चा

गरीबों के लिए 5 लाख आवास स्वीकृत थे, लेकिन राज्य का अंश नहीं देने से इसका लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है। 15 साल तक हमारी सरकार के कार्यकाल में बिजली कनेक्शन के लिए किसानों को भटकना नहीं पड़ा। अभी 36 हजार कनेक्शन के आवेदन लम्बित हैं। सरकार जो करीब 24 सौ करोड़ का अनुपूरक अनुदान लेकर आई है, इसमें से 19 सौ करोड़ केंद्र से मिलने वाली राशि है। करीब 80 फीसदी राशि केंद्र से मिलेगी। ये सरकार गरीबों का केवल नारा लगाती है।

 ⁠

Read More: महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में की बैठक शुरू, वार्डों में साफ-सफाई और जन समस्याओं को लेकर हो रही चर्चा

16 दिसम्बर 2018 की स्थिति में 41 हजार करोड़ का कर्जा था। जब हमने सरकार संभाली थी, तब आठ हजार करोड़ का कर्ज हमारे हिस्से आया था। 15 सालों की सरकार के बाद कर्ज 33 हजार करोड़ तक पहुंचा था। इस सरकार का वित्तीय घाटा 5.4 फीसदी हो गया है। दो सालों में ही 26 हजार करोड़ कर्ज लिया गया है। महालेखाकार की रिपोर्ट में बताया गया है कि पूंजीगत व्यय सिर्फ 3 हजार सात सौ करोड़ हो गया है।

Read More14 साल के हरिकृष्णा ने ‘टेबल टेनिस’ में बनाया नया ‘गिनीज रिकॉर्ड’

छत्तीसगढ़ में 18 लाख 90 हजार पंजीकृत बेरोजगार हैं। किसानों को दो साल के बोनस का वादा किया गया था। किसान 11 हजार करोड़ रुपए का इंतजार कर रहे हैं। घोषणा पत्र में एक साथ बड़ी बड़ी घोषणाएं कर दी। गीता गंगा जल लेकर कसमें खाई गई। सीएम का एक ही बयान इसे समझने के लिए पर्याप्त है कि शराबबंदी कर देंगे,
तो लोग ड्रग्स के नशे की तरफ जाएंगे।

Read More: राउरकेला में बनेगा भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम, मिलेगी 2023 विश्व कप के मैचों की मेजबानी


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"