नौकरी का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी, महिला एवं बाल विकास की पूर्व सुपरवाइजर सहित पांच आरोपियों पर FIR दर्ज

नौकरी का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी, महिला एवं बाल विकास की पूर्व सुपरवाइजर सहित पांच आरोपियों पर FIR दर्ज

  •  
  • Publish Date - July 29, 2020 / 04:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

बलौदाबाजार। 15 करोड़ के ठगी के मामले में FIR दर्ज की गई है। महिला एवं बाल विकास की तत्कालीन सुपरवाइज़र पर FIR दर्ज की गई है। बलौदाबाजार के कोतवाली थाने में धारा 420 सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। महिला के साथ 5 अन्य सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- इस राज्य के 3.5 लाख सरकारी कर्मचारियों को झटका, मोबाइल भत्ते में कट…

महिला एवं बाल विकास के तत्कालीन सुपरवाइजर मेवा चोपड़ा ने नौकरी लगाने के नाम पर कथित तौर पर 200 से ज्यादा लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।

ये भी पढ़ें- ओवैसी ने अयोध्या यात्रा का किया विरोध, कहा- राम मंदिर के भूमि पूजन …

मेवा चोपड़ा वर्ष 2018 में बलौदाबाजार में पदस्थ थीं, इस दौरान उन्होंने सैकड़ों लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया था।