मानसिक रुप से कमजोर महिला को घसीटने वाले गार्ड को हटाया गया, IBC 24 ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

मानसिक रुप से कमजोर महिला को घसीटने वाले गार्ड को हटाया गया, IBC 24 ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

मानसिक रुप से कमजोर महिला को घसीटने वाले गार्ड को हटाया गया, IBC 24 ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: February 20, 2021 7:00 am IST

खरगोन। शासकीय जिला अस्पताल में दो दिन पूर्व एक अमानवीयता घटना देखने को मिली थी, जहां एक पुरूष गार्ड, एक विक्षिप्त महिला को घसीट कर अस्पताल के मुख्य गेट तक छोड़ते हुए दिखाई दे रहा है। अमानवीयता की यह खबर ibc24 पर प्रमुखता से प्रसारित होने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा गार्ड अजय वानखेड़े को हटा दिया है। घटना के बाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ दिव्येश वर्मा ने इस गार्ड को हटाने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें: प्याज की महंगाई ने निकाला आंसू! 50 रुपए किलो तक पहुंचे दाम,कब तक मिलेगी राहत?.. जानिए

इस घटना को लेकर खरगोन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ दिव्येश वर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि 18 फरवरी 2021 को एक मानसिक रूप से कमजोर महिला को कोई व्यक्ति जिला अस्पताल के फीवर क्लिनिक के पास में छोड़कर चला गया था। जहां यह महिला पत्थर मारने के साथ ही गाली गलौच कर रही थी। तभी वहां कोविड वार्ड में मौजूद नर्सो और चिकित्सकों ने गार्ड को बोलकर उसे मुख्य गेट पर छोड़ने का कहा गया था।
ये भी पढ़ें: भोपाल रेप केस को लेकर सीएम शिवराज पर बरसे राहुल गांधी, कहा- यही है सरकार के ‘…

गार्ड ने पीड़िता को मुख्य गेट पर छोड़ा था, तभी अचानक वहां से एम्बुलेंस आ जाने पर गार्ड द्वारा केवल महिला को हाथ पकड़कर साइड में किया था। महिला को घसीटने वाली बात सामने नही आई है। घटना के बाद पुलिस थाने में भी सूचना देकर महिला की खोज की जा रही ताकि उसका इलाज किया जा सके या रैफर किया जा सके। अस्पताल के जिस एरिया में यह घटना घटित हुई थी वहां महिला गार्ड नहीं है। वहीं घटना सामने आने के बाद संबंधित गार्ड अजय वानखेड़े को भी हटाया दिया गया है, ताकि ऐसी घटना दोबारा घटित नहीं हो सके।

 ⁠


लेखक के बारे में