रायपुर में मिली युवक की अधजली लाश, एक किलोमीटर दूर जली हालत में मिली बाइक
रायपुर में मिली युवक की अधजली लाश, एक किलोमीटर दूर जली हालत में मिली बाइक
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसी क्रम में मंदिर हसौद के नारा-पिपरहट्टा गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है।
ये भी पढ़ें- ‘बाबा का ढाबा’, यूट्यूबर ने मानहानि का लगाया आरोप, ढाबा मालिक को 3….
मंदिर हसौद के नारा-पिपरहट्टा इलाके में एक युवक की अधजली लाश और बाइक मिली है। शुरुआती जांच में युवक की हत्या के बाद जलाने की आशंका जताई रही है। 24 वर्षीय युवक की पहचान किशन गहरे के रुप में हुई है। युवक नजदीक के गांव में अपने मामा के घर आया हुआ था। किशन के परिजन उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा था।
ये भी पढ़ें- इस राज्य सरकार ने लगाया पटाखे बेचने पर प्रतिबंध, दुकानदार पर 10,000…
किशन की हत्या के बाद शव जलाने की आशंका जताई जा रही है, वहीं किशन की बाइक उसके शव से करीब एक किलोमीटर दूर जली अवस्था में मिली है। मंदिर हसौद पुलिस समेत सायबर की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

Facebook



