प्रदेश में कोरोना से एक लाख मौत को साबित कर देंगे तो दे दूंगा इस्तीफा, गृहमंत्री ने दी पीसीसी चीफ को दी चुनौती | Home Minister challenges PCC Chief If I prove one lakh deaths from Corona in the state, I will resign

प्रदेश में कोरोना से एक लाख मौत को साबित कर देंगे तो दे दूंगा इस्तीफा, गृहमंत्री ने दी पीसीसी चीफ को दी चुनौती

प्रदेश में कोरोना से एक लाख मौत को साबित कर देंगे तो दे दूंगा इस्तीफा, गृहमंत्री ने दी पीसीसी चीफ को दी चुनौती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : May 21, 2021/9:27 am IST

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ के दावे को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुनौती दी है। मंत्री मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ के पास प्रमाण है तो दें, नहीं तो इस्तीफा दें। मंत्री मिश्रा ने कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बिना प्रमाण के 1 लाख मौतों का आरोप लगाया है ।

Read More News: 28 मई तक 36 शहरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू, सुबह 9 बजे से 3 बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी, इस प्रदेश के सीएम ने किया ऐलान

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर कहा कि, भारत को लेकर उनके अपमाजनक शब्द सुनकर स्तब्ध हूं। वो वहां सवाल उठा रहे हैं जहां देश का अपमान हो , संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति झूठ बोले ये निंदा की बात है।

Read More News: सीएम योग से निरोग कार्यक्रम में करेंगे संवाद, श्री श्री रविशंकर, योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव का होगा उद्बोधन, कल आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ लेंगे कर्मचारी

यदि कोरोना से लोग मरे हैं तो प्रमाण रखना चाहिए, CM की जनहितैषी फैसले से वे आहत हैं । सोनिया,राहुल,कमलनाथ और इनके जैसे दूसरे नेता ऐसी योजना नहीं लागू करवा पाए हैं। भ्रम फैलाकर भय फैलाना कांग्रेस की संस्कृति है। जैसा संघ ने काम किया क्या वैसा काम सेवादल ने किया है। राज्यपाल से मांग करता हूं कि 188 के तहत भ्रम फैलाने का केस दर्ज करें । अगर प्रमाण है तो कमलनाथ जी दें, मैं इस्तीफा दूंगा । बिना प्रमाण के कहा कि कोरोना से एक लाख मौतें हुईं हैं।