सीएम योग से निरोग कार्यक्रम में करेंगे संवाद, श्री श्री रविशंकर, योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव का होगा उद्बोधन, कल आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ लेंगे कर्मचारी | Shri Yoga Ravi Shankar will communicate with CM Yoga in the program of Nirog Yoga Guru Swami Baba Ramdev will be addressed

सीएम योग से निरोग कार्यक्रम में करेंगे संवाद, श्री श्री रविशंकर, योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव का होगा उद्बोधन, कल आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ लेंगे कर्मचारी

सीएम योग से निरोग कार्यक्रम में करेंगे संवाद, श्री श्री रविशंकर, योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव का होगा उद्बोधन, कल आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ लेंगे कर्मचारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : May 20, 2021/5:50 pm IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान योग से निरोग कार्यक्रम के जरिए संवाद करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में सीएम जिलों के योग से निरोग प्रतिभागियों और योग प्रशिक्षकों से संवाद करेंगे।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने कोरोना रोकथाम पर भूपेश बघेल से की चर्चा,…

 इस दौरान गुरुदेव श्री श्री रविशंकर और योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव का उद्बोधन भी होगा। होम आइसोलेशन प्रतिभागियों और योग प्रशिक्षकों से यह संवाद होगा।

ये भी पढ़ें: सड़क पर खड़ी हिल रही थी ऐम्बुलेंस, शक होने पर पुलिस…

वहीं प्रदेश में 21 मई को आतंकवाद विरोध दिवस  की शपथ दिलाई जाएगी। कल सुबह 11 बजे अधिकारी-कर्मचारियों आतंकवाद विरोध दिवस की शपथ लेंगे।

Read More: PM किसान निधि के 2000 रुपये खाते में अब तक नहीं आए ! ऐसे चेक करें स्टेटस और यहां करें शिकायत

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेशानुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने कक्ष में शपथ लेंगे।