सीएम के गृह नगर में जिला अस्पताल के पौधे बढ़ाएंगे रोग प्रतिरोधक क्षमता, हॉस्पिटल वेस्टेज से बनेगी जैविक खाद

सीएम के गृह नगर में जिला अस्पताल के पौधे बढ़ाएंगे रोग प्रतिरोधक क्षमता, हॉस्पिटल वेस्टेज से बनेगी जैविक खाद

सीएम के गृह नगर में जिला अस्पताल के पौधे बढ़ाएंगे रोग प्रतिरोधक क्षमता, हॉस्पिटल वेस्टेज से बनेगी जैविक खाद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: January 15, 2020 2:57 pm IST

छिंदवाड़ा। नजरिया और सोच का साफ अंतर सरकार चलाने में दिखता है मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई प्रदेश के नेता कमलनाथ ने बतौर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तब से लेकर बीते 1 वर्ष में लीग से हटकर बहुत सारे काम जनहित के हुए हैं । छिंदवाड़ा जिला अस्पताल अब उनकी शानदार सोच का गवाह बनने जा रहा है । यहां शीघ्र ही वेस्टेज से हर्बल गार्डन, जैविक खाद के माध्यम से लहराएंगे ।

जिला अस्पताल की सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन बड़ी मात्रा में वेस्टेज निकलता है । अब अस्पताल में ही इस वेस्टेज को जैविक खाद के रूप में निर्मित करने का अभिनव कार्य होगा । मध्यप्रदेश शासन के कायाकल्प प्रोग्राम के माध्यम से यह कार्य हम करने जा रहे हैं । जैविक खाद से जिला अस्पताल परिसर के हर्बल गार्डन में लगे पेड़ पौधे दिन दुगनी रात चौगुनी प्रगति करेंगे ।

उद्यानिकी विभाग तथा जिला अस्पताल की संयुक्त तत्वाधान में नई कार्ययोजना बनाई गई है, जिसके अंतर्गत रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए जाने वाले पेड़ पौधे हर्बल गार्डन में लगाए जाएंगे । जिसमें अस्पताल परिसर में लगे पेड़ पौधों से निकलने वाली पत्तियां,गोबर खाद तथा बचे हुए भोजन और केंचुआ के उपयोग से जैविक खाद का निर्माण होगा ।

 ⁠

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल का जगदलपुर, कांकेर और धमतरी दौरा रद्द

दरअसल जिला अस्पताल में प्रतिदिन भारी मात्रा में कचरा निकलता है । जिसके डिस्पोजल की वैसे ही भारी परेशानी रहती है लेकिन अब शासन के निर्देश के बाद और स्थानीय नेतृत्व की इच्छा शक्ति का ही दम है कि जिला अस्पताल में निकलने वाले वेस्टेज का सदुपयोग होगा ।


लेखक के बारे में