कोरोना संकट में जजों ने भी बढ़ाए मदद के हाथ, प्रधानमंत्री राहत कोष में दी राहत राशि

कोरोना संकट में जजों ने भी बढ़ाए मदद के हाथ, प्रधानमंत्री राहत कोष में दी राहत राशि

कोरोना संकट में जजों ने भी बढ़ाए मदद के हाथ, प्रधानमंत्री राहत कोष में दी राहत राशि
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: April 5, 2020 4:05 am IST

जबलपुर। कोरना संकट से सबसे ज्यादा परेशान निम्न आय वर्ग है। इस समय मजदूर वर्ग की आय स्त्रोत बंद हो गए है। ऐसे में उनके ङर रोजी-रोटी की बड़ी समस्या खड़ी है।

ये भी पढ़ें- मशीन से निकलते ही हो जाएंगे सैनेटाइज ! कई उपयोगी मशीन बना चुके शख्स.

समाज का हरवर्घ अपनी तरफ से इन गरीबों की मदद की हरसंभव कोशिश कर रहा है । मध्यप्रदेश के चीफ जस्टिस सहित सभी जजों ने भी मदद का हात बढ़ाया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- अमेरिका में बीते 100 सालों में सबसे बड़ी त्रासदी, कोविड 19 से अब तक…

मध्यप्रदेश के चीफ जस्टिस ए के मित्तल ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपए दिए हैं। जबकि हाईकोर्ट के सभी जजों ने 25-25 हजार रु की राशि जमा की है। निचली अदालतों के जजों और कर्मियों को भी स्वेच्छिक दान देने के निर्देश दिए गए हैं।

 


लेखक के बारे में