Bhima Mandavi murder case Update : MLA भीमा मंडावी हत्याकांड मामले में NIA ने जारी की हिड़मा समेत 20 इनामी नक्सलियों की सूची, देखें नाम
Bhima Mandavi murder case Update : MLA भीमा मंडावी हत्याकांड मामले में NIA ने जारी की हिड़मा समेत 20 इनामी नक्सलियों की सूची, देखें नाम
Bhima Mandavi murder case Update
रायपुर । विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड मामले में NIA ने 20 नक्सलियों की सूची जारी की है। इस सूची में हिड़मा समेत इनामी नक्सलियों का नाम शामिल है।

सूची जारी होने के बाद सभी की तलाशी शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। वहीं इस घटना की जांच का जिम्मा एनआई को सौंपा है। जिसके बाद अब एनआई ने 20 नक्सलियों की सूची जारी कर सभी की तलाशी शुरू कर दी है।

Facebook



