अरुण यादव के सामने निर्दलीय उम्मीदवार ने ठोकी ताल, शेरा ने पत्नी के चुनाव लड़ने का किया ऐलान
अरुण यादव के सामने निर्दलीय उम्मीदवार ने ठोकी ताल, शेरा ने पत्नी के चुनाव लड़ने का किया ऐलान
भोपाल । लोकसभा चुनाव की आहट मिलते ही टिकट के दावेदार चौकन्ने हो गए हैं । खंडवा संसदीय क्षेत्र के लिए अब कांग्रेस में खींचतान शुरू हो गई है। कांग्रेस में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव का नाम भी दावेदारों में है, लेकिन बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उनके नाम का विरोध कर रहे हैं। विधायक सुरेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा में अरुण यादव की दावेदारी पर कहा- चुनाव हारने के बाद जिसने अरुण यादव को क्षेत्र में देखा हो, वह मुझसे एक हजार रुपए ले जाए। वे खंडवा लोकसभा क्षेत्र के बाहर के हैं। प्रत्याशी लोकसभा क्षेत्र का ही होना चाहिए। शेरा का कहना है कि खंडवा के लोग अरुण यादव को पसंद नहीं करते हैं । कांग्रेस से अलग होकर चुनाव जीते सुरेंद्र सिंह ने अरुण यादव के खिलाफ अपनी पत्नी जयश्री के चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें- पहले हाय-हाय बाद में जिंदाबाद, मंत्री जी की घोषणा से खुश हुए ये संव…
सुरेंद्र सिंह ने इसके लिए बकायदा तैयारी भी शुरू कर दी है। अपनी पत्नी के समर्थन में सुरेंद्र सिंह इलाके में जनसभाएं कर रहे हैं और अरुण यादव के खिलाफ माहौल भी बना रहे हैं। सिंह ने अरुण यादव को बाहरी नेता बताते हुए कांग्रेस से टिकट दिए जाने की खिलाफत की है। लोकसभा चुनाव में पत्नी जयश्री ठाकुर की दावेदारी पर विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा- कांग्रेस टिकट देगी तो जरूर लड़ेंगे। टिकट नहीं मिलने पर जनता चाहेगी तो निर्दलीय लड़ेंगे। विधानसभा चुनाव भी जनता की मर्जी से निर्दलीय लड़ा और जीते भी हैं। निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा- कांग्रेस नेता अरुण यादव को यदि कांग्रेस से टिकट दिया जाता है तो वह इसका मुखर रुप से विरोध करेंगे
ये भी पढ़ें- मोदी बना रहे नया भारत, शिवराज ने महिला संगोष्ठी में पढ़े कसीदे
सुरेंद्र सिंह के विरोध पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। विधायक सुरेंद्र सिंह के बयान पर उन्होंने कहा वे कांग्रेस से लंबे समय से बाहर हैं। उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है कि अरुण यादव चुनाव हारने के बाद कितनी बार जिले में आए हैं। एक सप्ताह पहले ही यादव का जिले में दौरा हुआ था। यादव कोई बाहरी प्रत्याशी नहीं और न ही पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके पहले वे खंडवा लोकसभा से सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे हैं। आने वाले चुनाव में वे टिकट और जीत के पक्के दावेदार हैं। वे बाहरी प्रत्याशी कैसे हो सकते हैं।

Facebook



