मुरैना। जिले के विश्व प्रसिद्ध शनि मंदिर पर सिंधिया परिवार के पुजारी द्वारा पूजा अर्चना जारी है। सिंधिया परिवार के करीबी दो सदस्य मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सीएम बघेल ने दी बड़ी राहत, नगरीय क्षेत्रों में आवास, व्यवसाय और अन्…
सिंधिया परिवार के कुल पुरोहित द्वारा विश्व प्रसिद्ध शनि मंदिर में पूजा की जा रही है। संभवतया सिंधिया परिवार पर राजनीतिक संकट को देखते हुए पूजा हो रही है।
ये भी पढ़ें- प्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगाया कोरोना कर, मंदी से निपटने वाण…
इस समय सिंधिया परिवार राजनीतिक संकट से भी जूझ रहा है। वहीं बीते दिनों ज्योतिरादित्य और उनकी माता अस्वस्थ हो गई थी। इसके पश्चात उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था। पहली रिपोर्ट में कोरोना के लक्षण दिखे थे। हालांकि इसके बाद जांच में कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बता दें कि शनि मंदिर में की जा रही इस हवन-पूजा में महाराजा और महारानी की पर्चियां भी शामिल हैं।