छत्तीसगढ़ में ‘दृश्यम’ फिल्म जैसी वारदात, बेटी से छेड़छाड़ कर रहे युवक की हत्या कर दफन की लाश, 39 दिनों बाद हुआ खुलासा

छत्तीसगढ़ में 'दृश्यम' फिल्म जैसी वारदात, बेटी से छेड़छाड़ कर रहे युवक की हत्या कर दफन की लाश, 39 दिनों बाद हुआ खुलासा

छत्तीसगढ़ में ‘दृश्यम’ फिल्म जैसी वारदात, बेटी से छेड़छाड़ कर रहे युवक की हत्या कर दफन की लाश, 39 दिनों बाद हुआ खुलासा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: June 7, 2021 11:37 am IST

जांजगीर। अड़भार चौकी क्षेत्र में बेटी से की जा रही छेड़छाड़ से परेशान होकर एक पिता ने युवक की हत्या कर दी थी। बेटी के साथ आरोपी लंबे समय छेड़छाड़ कर रहा था। लड़का का पिता युवक से नाराज था। इस बीच उसे जानकारी लगी कि युवक ने उसकी बेटी के साथ एक बार फिर छेड़छाड़ की है, इसके बाद तो उसने जैसे आपना आपा खो दिया। आरोपी ने युवक की हत्या कर उसके शव को 15 फ़ीट गड्ढे में दफन कर दिया था ।

ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री कार्यालय का लेटर थमाकर 1 करोड़ की ठगी ! युवाओं ने नौकर…

वहीं युवक के लापता होने के बाद उसके परिजन युवक को ढ़ूढ़ने का दवाब पुलस पर बना रहे थे। युवक का पता बताने वाले के लिए 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था । इस बीच पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे।

 ⁠

39 दिन बाद लापता युवक के बारे में जब जानकारी मिली तो सबके होश उड़ गए। पुलिस की जांच में पता चला है कि बेटी से छेड़छाड़ के बाद युवती के पिता ने आरोपी की हत्या कर उसके शव को दफन कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- खाना बनाने से पहले मैं सोचती हूं कि दाल बनाऊं या नहीं? बढ़ती मंहगाई..

दृश्यम फिल्म में बेटी से छेड़छाड़ फिर हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने की कहानी थी। दरअसल घर के सदस्यों के प्रति पिता का दायित्व होता है। घर की बेटी के साथ जब कोई समस्या होती है तो पिता उससे निपटने की हरसंभव कोशिश करता है। कई बार घर का जिम्मेदार शखस अपना आपा खो देता है, और अपराध कर बैठता है।


लेखक के बारे में